राजस्थान की सभी विधानसभाओं में युवा संवाद कार्यक्रम चलाया जायेगा
राजस्थान युवा बोर्ड ने राजीव गांधी युवा पुरस्कार की शुरूआत कर प्रदेश के युवाओं को संबल प्रदान करने का काम किया है
सीकर, राजस्थान युवा बोर्ड, युवा मामले एवं खेल विभाग अध्यक्ष सीताराम लांबा ने कहा कि राजस्थान युवा बोर्ड ने युवाओं को राजीव गांधी युवा पुरस्कार की शुरूआत कर प्रदेश के युवाओं को संबल प्रदान करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कृषि, उद्योग, साहित्य, कला, खेल, पत्रकारिता सहित अलग-अलग क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले 10 युवाओं को प्रतिवर्ष पुरस्कार की श्रेणी में शामिल किया गया है जिससे कि समाज में एक संदेश जाये कि एक सक्षम युवा किस प्रकार देश को एक नई दशा व दिशा दे सकता है। अध्यक्ष लांबा बुधवार को र्सकिट हाउस सीकर में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान के युवाओं के लिए संवाद कार्यक्रम की शुरूआत की जायेगी जो 21 मई से 20 अगस्त तक लगभग तीन माह तक संचालित होगा। संवाद कार्यक्रम में हम राजस्थान की सभी विधानसभाओं में जाकर युवाओं से संवाद करेंगे कि युवाओं में वर्तमान में क्या माहौल चल रहा है, किस तरह उनकों बहकाया जा रहा है। युवाओं में जाति, धर्म में किसी प्रकार की नफरत पैदा न हो इस संदेश को लेकर हम युवाओं के बीच में जायेंगे साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं के बारें में भी जानकारी प्रदान की जायेगी।
युवा बोर्ड अध्यक्ष लांबा ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है और युवाओं के लिए इसी बजट वर्ष में लगभग एक लाख र्भतियां युवाओं के लिए करने की घोषणा की है। राज्य सरकार युवाओं को अपने पैरों पर खड़े होने, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है ताकि प्रदेश के युवाओं को संबल मिल सके।उन्होंने बताया कि राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में संवाद कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे जिसमें राजस्थान के युवाओं से प्रस्ताव लेंगे और युवाओं की आवाज सुनेंगे तथा उन प्रस्तावों के माध्यम से युवा नीति बनाकर काम किया जायेगा। युवा बोर्ड अध्यक्ष लांबा ने कहा कि समाज में एक सकारात्ममक सोच का निर्माण हो और समाज में जाति,धर्म व नफरत के लिए कोई जगह नहीं रहे। लांबा ने कहा कि सीकर मेरा गृह जिला के होने के नाते एक सपना है कि शिक्षा नगरी के युवाओं के लिए जिलें में यूथ हॉस्टल का निर्माण हो। इसके लिए जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रस्ताव मांगा गया है, जल्द ही सीकर के युवाओं के लिए यूथ हॉस्टल बनें इसके लिए पूरा प्रयास किया जायेगा। इस दौरान समस्त प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।