झुंझुनूताजा खबर

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ का एक दिवसीय सांकेतिक धरना

जिला कलेक्ट्रेट के बाहर

झुंझुनू, आज जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के बाहर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के तत्वावधान में कर्मचारियों द्वारा एक दिन का सांकेतिक धरना दिया जा रहा है। राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री सत्यवीर झाझड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज का हमारा धरना कर्मचारियों की सात सूत्री मांगों को लेकर दिया जा रहा है। इस एक दिवसीय धरने के बाद हम आज जिला कलेक्टर को हमारी मांगों का ज्ञापन भी सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य कर्मचारियों को 7, 14, 21, 28, 32 की सेवा अवधि पूर्ण करने पर चयनित वेतनमान का लाभ देते हुए पदोन्नति पद का वेतनमान पे मैट्रिक्स दिया जावे। कर्मचारी कल्याण के लिए की गई घोषणाओं की क्रियान्वति में सभी विसंगतियां दूर कर रिक्त पदों को भरने सहित अन्य चुनावी वायदे पूरे करने की मांग सरकार से की गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को मिल रही सुविधाओं को रोकने की कार्रवाई पर अविलंब रोक लगाई जावे व मंहगाई भत्ते सहित अन्य सुविधाएं बहाल की जाए। वित्त विभाग राजस्थान सरकार द्वारा 5 अक्टूबर 2018 को सामूहिक अवकाश के संबंध में जारी अधिसूचना जिसमें सामूहिक अवकाश को अवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है को निरस्त करने की मांग। राज्य में पीपीपी, ठेकाप्रथा, निजीकरण, विभागों का आकार घटाना एवं पदों की कटौती बंद करने इत्यादि मांगों को लेकर आज यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस अवसर पर अनेक कर्मचारी नेताओं ने धरने को संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button