झुंझुनू, ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने के लिए और उनको मार्गदर्शन देने के लिए शुरू की गई शानदार मुहिम ग्रामीण प्रतिभा और कॅरियर सेमिनार का भव्य और शानदार आयोजन आज कुलोद खुर्द गांव में किया गया । इस अभियान के संयोजक व्याख्याता पवन आलड़िया ने बताया की इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गांव की उन प्रतिभाओं को तराशना और भविष्य के लिए मोटिवेट करना है, जो उचित मार्गदर्शन के अभाव में अपने सपने पूरा नहीं कर पाते हैं। गांव ढाणियों के ऐसे बच्चों के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, हमारी टीम के सदस्यों यह संकल्प लिया है, कि हम हर उस बच्चे तक पहुंचने का प्रयास करेंगे जो दूर गांव ढाणियों में रहता है और जिसके कुछ सपने है। आज के सेमिनार में व्याख्याता विद्याधर जिंदल ने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न शिक्षा विभाग की योजनाओं और छात्रवृत्तियों के बारे में विस्तार से बच्चों को जानकारी दी। ब्लॉक कोर्डिनेटर अमित बराला ने गांव स्तर पर चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और पर्सनलटी डेवलपमेंट के बारे में व्याख्यान दिया। व्याख्याता रजत चौधरी ने बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें व महिलाओं और बालिकाओं के अधिकारों के बारे में व्याख्यान दिया। अजय काला ने बच्चों को मोटिवेशन देते हुए गणित विषय के सरल फार्मूले और सामान्य ज्ञान के बारे में महत्वपूर्ण टिप्स दिए । कक्षा 10 में पढ़ने वाली छात्रा रक्षा ने कहा कि उसका सपना आईपीएस बनने का है, पर कैसे यह उसे आज पता चला। कार्यक्रम में 100 से अधिक बच्चों और ग्रामीणों ने भाग लिया। सुरेश मेघवाल ने सभी व्यवस्थाओं में सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन पवन आलड़िया ने किया। मुकेश,गुलाब,विकास,सुमन सुनिता,मंजू,छोटी,मुन्नी,बिमला, रक्षा,रमन, अजय,अंकित,विशाल, आशीष उपस्थित रहे।