अपराधताजा खबरसीकर

युवक का शव संदिग्ध अवस्था में लटका हुआ मिला

कस्बे के रेलवे स्टेशन के सामने स्थित शराब ठेके के ऊपर बने कमरे में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में बेल्ट से बने फांसी के फंदे से लटका मिला। परिजनों ने फांसी को संदिग्ध बताया। उनका कहना था कि युवक को मारकर लटकाया गया है। इससे पहले सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय लोकेश पुत्र रामनारायण सैनी निवासी ढाणी अमरसरवालों की तन बस्सी (ढाल्यावास) के रूप में की। पुलिस ने शव को सीएचसी श्रीमाधोपुर में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया जहां पोस्टमार्टम शुरू हुआ था कि मृतक के परिजन व लोग अस्पताल में इकठ्ठे हो गए तथा परिजनों के आने से पहले ही मृतक का पोस्टमार्टम शुरू करने का आरोप लगाते हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम को बीच में रोक दिया और हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। इसके बाद आक्रोशित भीड़ अस्पताल तिराहे पर इकठ्ठी हो गई और रास्ते को अवरूद्ध कर जाम लगा दिया तथा टायर जलाकर प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे बाद रींगस सीओ रामनिवास सुंडा, थानाप्रभारी लालसिंह यादव तथा तहसीलदार नईमुद्दीन मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश की। हत्या की रिपोर्ट देने के बाद मामला शांत हुआ लेकिन दोपहर करीब ढाई बजे मेडिकल बोर्ड में अन्य सीएचसी के डॉक्टर को शामिल कर पोस्टमार्टम करवाने की मांग करते हुए लोगो ने फिर से 15 मिनट तक जाम लगा दिया। पुलिस ने समझाइश कर जाम को फिर से खुलवाला तथा पूर्व विधायक झाबरसिंह खर्रा की मौजूदगी में पुलिस व परिजनों से वार्ता हुई और रींगस सीएचसी से डॉक्टर की टीम बुलवाकर पोस्टमार्टम कराकर शाम करीब पांच बजे शव परिजनों को सौंपा गया तब जाकर मामला शांत हुआ। वही मेडिकल बोर्ड में शामिल डॉक्टरों ने प्राथमिक रूप से फांसी की वजह से ही लोकेश की मौत होना बताया है।
– मृतक के पिता ने करवाया हत्या का मामला दर्ज थानाप्रभारी लालसिंह यादव ने बताया कि मामले में मृतक लोकेश सैनी के पिता रामनारायण सैनी ने रिपोर्ट दी है कि उसका पुत्र लोकेश सैनी करीब तीन सालों से श्रीमाधोपुर के स्टेशन रोड स्थित इंडिया ऑफसेट प्रिटिंग प्रेस पर काम करता था। रविवार रात करीब 9 या साढ़े नौ बजे उसने पुत्र के मोबाइल पर बात की थी जिस पर लोकेश ने आधे घंटे में घर आने की बात कही थी। प्रिटिंग प्रेस की छपाई की दुकान हाइपर सीटी के अंदर भी है जहां लोकेश काम कर रहा था। रात को लोकेश के घर नहीं आने पर सुबह मालूम किया तो पता चला की लोकेश की मौत हो गई है और हाइपर सीटी के अंदर शराब ठेके के ऊपर बने कमरे में उसकी लाश मिली जिसे पुलिस अस्पताल लेकर आई है। मृतक के पिता ने संदेह जताया है कि उसके पुत्र की किन्ही लोगो ने मिलकर हत्या की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button