पिछले कई सालों से थी गांव में पीने के पानी की समस्या
उदयपुरवाटी (कैलाश बबेरवाल) नाँगल ग्राम पंचायत में पिछले कई सालों से पीने के पानी की भयंकर समस्या चल रही थी। पंचायत के युवा सरपंच प्रत्याशी लालचंद सैनी तथा हजारी लाल मीणा उर्फ समीर ने गांव में पानी की समस्या को लेकर विधायक गुढ़ा को अवगत करवाया तो विधायक गुढ़ा ने गांव के लोगों को चार ट्यूबवेल शुरू करवा कर एक नई सौगात दी है। जिनमें से दो ट्यूबवेल में पानी नहीं आया जबकि स्कूल ग्राउंड तथा पावर हाउस के पास दोनों ट्यूबवेल में बढ़िया पानी आते ही गांव के लोगों के चेहरे पर खुशी छा गई। गांव के लोगों ने विधायक गुढ़ा तथा लालचंद सैनी व हजारी लाल मीणा का आभार जताया है। इस दौरान अध्यापक सुभाष मीणा, जयराम मीणा, श्याम लाल मीणा, पार्षद प्रतिनिधि महावीर सैनी, रामधन कटारिया, रामजी लाल मीणा, पूर्व सरपंच पृथ्वी सिंह, मोहन मीणा, मुन्ना लाल योगी, बहादुर मल वर्मा, मंगतू राम वर्मा, फजलुदिन, नेमीचन्द सैनी, पप्पू वर्मा, हीरा लाल मीणा, रामपाल भोपा, गंगू राम भोपा, माडुराम वर्मा, छोटू सिंह, रुड़मल मीणा, बीरबल सैनी, मामराज मीणा, किशोर सैनी, श्रवण सैनी सहित गांव के कई गणमान्य लोग मौके पर मौजूद थे।