पुलिस अधीक्षक सीकर विनीत कुमार ने बताया कि थाना दांतारामगढ में परिवादी जीवनराम निवासी ने 25. 05.18 को एक रिपोर्ट पेश की कि मेरी लडकी सन्तोष 22.05.18 को बीएड की परिक्षा देने के लिये रामगढ से जयपुर सुबह 6 बजे की बस से रवाना हुई थी । जो आज दिनांक तक जयपुर स्थित अपने कमरे पर नही पहुंची है। जिस पर गुमशुदगी ईन्सान का मामला दर्ज कर लडकी की तलाश के प्रयास किये गये। तत्पश्चात 06.06.18 को उक्त जीवनराम द्वारा अपनी लडकी को शादी की नियत से बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने का आरोप प्रहलाद जाट निवासी भारीजा आदि पर लगाते हुये नामजद मामला दर्ज करवाया । मामले की सवेंदनशीलता एवं गम्भीरता को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना धनपतराज व वृताधिकारी वृत रींगस मनस्वी चौधरी के निर्देश एवं थानाधिकारी थाना दांतारामगढ हेमराज सिंह पुनि. के नेतृत्व में अमीचन्द एएसआई, राजेन्द्र प्रसाद एचसी 967, हरीराम एचसी 953, मदनलाल कानि. 1115, नेमीचन्द कानि. 396, राजेन्द्र कुमार कानि. 1146, सुनिल कुमार कानि. 1512 की एक विशेष टीम गठित कर भगवैया एवं आरोपी की तलाश के निर्देश दिये गये।
घटित टीम द्वारा दौराने तलाश भगवैया एवं आरोपी प्रहलाद के पुराने व्यवहार की जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही तकनीकी विशेषज्ञो की मदद ली गई। कथित आरोपी प्रहलाद जाट को बार बार थाने पर बुलाया जाकर गहनता से पुछताछ की गई। मगर हर बार आरोपी नई नई कहानियां बनाकर पुलिस को भ्रमित करता रहा। लेकिन आज (बुधवार)13.06.18 को आखिरकार आरोपी ने पुलिस की पुछताछ से टुटकर हथियार डाल दिये और पुछताछ में उसके द्वारा अपहर्त युवती की 23.05.18 की रातर््ी को ही हत्या करने की बात बताई। मुल्जिम के बताये अनुसार उसका युवती के घर में 10-12 साल से आना जाना है। तथा उसने युवती की मां को अपनी धर्म की मौसी बना रखा है। इस रिश्ते की आड में वह बे रोकटोक युवती के घर में आ जा व रूक रहा था। लगभग ढाई वर्ष पहले उसके युवती से अवैध सम्बंध स्थापित हो गये। चूंकि युवती घर से बाहर रहकर पढाई कर रही थी इसलिये जब जी चाहता उसको घुमाने के लिये इधर उधर लेकर जाता रहा। इसी दरम्यान युुवती का रिश्ता तय हो गया तो वह बारम्बार उसपर रिश्ता तोडने का दवाब बनाने लग गया। और इसी क्रम में उसने लडकी के मंगेतर को रिश्ता तोडने के लिये धमकी भरा एक मैसेज भी व्हाटस एप पर भेजा था । 22.05.18 को अपनी बातो के जाल में उलझाकर उसने युवती को अपनी गाडी में बिठा कर सौची समझी योजना के तहत पुरे दिन उसको अजमेर जिले की सीमाओ में घुमाता रहा व रात्री को लगभग 01.30 ए.एम पर किशनगढ – भीलवाडा हाईवे स्थित एक उंची पुलिया के पास ले जाकर पहले उसने दुपटटे से युवती का गला घोट दिया। तत्पश्चात मरा हुआ समझ कर युवती को उंची पुलिया से धक्का देकर निचे गिरा दिया और मौके से रवाना होकर 23.05.18 को सुबह अपने घर पहुंच गया। अब तक की पुछताछ में आरोपी द्वारा युवती की हत्या का कारण उसके द्वारा अपने मंगेतर से रिश्ता नही तोडना बताया है। मुल्जिम से पुछताछ जारी है जिसे हत्या के आशय से अपहरण व हत्या के आरोप मे गिरफतार किया गया है। जिसे कल पेश न्यायालय कर पीसी रिमान्ड प्राप्त किया जायेगा। अभियुक्त का नाम प्रहलाद राम पुत्र फूलाराम जाति जाट उम्र 25 साल निवासी बाजियो की ढाणी तन भारीजा पुलिस थाना दांतारामगढ िंजला सीकर राजस्थान है।