चुरूताजा खबरशिक्षा

जिले में 10 हजार 149 स्टूडेंट ने दी पीटीईटी

Avertisement

कड़ी सुरक्षा में हुई एग्जाम

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] जिले के 31 परीक्षा केन्द्रों पर रविवार को पीटीईटी की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा के लिए चूरू में 16 केन्द्र सहित सरदारशहर में सात और रतनगढ़ में आठ परीक्षा केन्द्र बनाये गए। जिले में कुल 31 परीक्षा केन्द्रों पर पीटीईटी परीक्षा में 11 हजार 601 परीक्षार्थी में से 10 हजार 149 स्टूडेंट ने परीक्षा दी।तीनों केन्द्रों में चार वर्ष के कोर्स में 3199 में से 2793 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। दो वर्ष के कोर्स में 8402 में से 7356 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। पीटीईटी परीक्षा की जिला समन्वयक एवं गवर्नमेंट लोहिया कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. मंजू शर्मा ने बताया कि चार वर्ष के कोर्स 406 परिक्षार्थी व दो वर्ष के कोर्स में 1046 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा कुल 1452 परिक्षार्थी अनुपस्थित रहे।डॉ. शर्मा ने बताया कि परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक चली। परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन की ओर से पीटीईटी परीक्षा में प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, एक शिक्षा अधिकारी व तीन सदस्यीय उड़नदस्ते ने परीक्षा केन्द्रों में औचक निरीक्षण किया। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था नहीं हुई। परीक्षा के दौरान पुलिस चाक चौबंद रही।

Related Articles

Back to top button