ताजा खबरसीकर

राजकीय विद्यालय सांवलोदा पुरोहितान का 12वी का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

Avertisement

साइंस वर्ग में छात्र सुनील शर्मा ने प्राप्त किया 95 प्रतिशत से अधिक अंक

सीकर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावलोदा पुरोहितान का 12वीं कक्षा का विज्ञान, कृषि एवं कला संकाय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य शिवपाल सिंह ने बताया की विज्ञान वर्ग में छात्र सुनील शर्मा ने 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्रा मोनिका ने 88 प्रतिशत व निकिता शर्मा ने 81.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने बताया की विज्ञान एवं कृषि वर्ग में सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया की कला वर्ग में छात्रा निकिता ने 82.40 प्रतिशत, संदीप कुमार ने 81.49 प्रतिशत व बबीता ने 80.80 प्रतिशत प्राप्त किए। उन्होंने बताया की कला वर्ग में 16 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से एवं 6 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। इस अवसर पर विद्यालय में छात्रों का सम्मान समारोह रखा गया। सम्मान समारोह में सरपंच रुपाराम ढाका, खुमाराम गढ़वाल, रामेश्वर लाल, प्रहलाद राय शर्मा सहित अभिभावक उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिवपाल सिंह ने छात्र-छात्राओं का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य शक्ति सिंह व बालकृष्ण वर्मा द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button