चुरूताजा खबर

105 क्विंटल गेहूं अन्न योजना के अंतर्गत किए सुपुर्द

कोरोना वायरस से उत्पन्न असामान्य परिस्थितियों से निपटने के लिए

सरदारशहर,[सुरेश लाटा] सरदारशहर तहसील के ग्राम आसासर ग्राम पंचायत बैजासर व ग्राम आसासर के निवासियों द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस से उत्पन्न असामान्य परिस्थितियों से निपटने के लिए आज प्रशासन सरदारशहर को 105 क्विंटल गेहूं अन्न योजना के अंतर्गत सुपुर्द किए गये । उपखंड अधिकारी रीना छिंपा, कांग्रेसी नेता अनिल शर्मा, तहसीलदार सुशील कुमार सैनी, विकास अधिकारी संत कुमार मीणा, अतिरिक्त विकास अधिकारी दुर्गा राम पारीक, कुटेन्द्र कवँर, नायब तहसीलदार ऑफिस कानूनगो, प्रह्लाद राय पारीक, हल्का पटवारी, एएनएम सुनिता, कनिष्ट सहायक रणजीत, सरपंच करणीदान चारण, जितेंद्र सिंह, राजवी, मनोज कुमार नाई, जितेंद्र स्वामी सहित आदि गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में गेहूं ग्रामवासियों द्वारा प्रशासन को सुपुर्द किए। इस अवसर पर ग्राम आसासर के जसूसिंह शेखावत प्रभुराम शर्मा विशालसिंह मोतीराम बावरी ओमप्रकाश शर्मा मोहन राम रुकमणी हिमाताराम रुपाराम मोहन राम एवं गांव के गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में सुपुर्द की गई । कांग्रेस नेता अनिल शर्मा ने कोविड-19 से उत्पन्न असामान्य परिस्थितियों के नियंत्रण के लिए जो सहयोग दिया गया है उसके लिए ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया गया। उपखंड अधिकारी तहसीलदार विकास अधिकारी द्वारा ग्राम वासियों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया गया। संपूर्ण गेहूं ग्रामवासियों द्वारा जन सहयोग से इकट्ठा कर पंचायत समिति सरदारशहर में स्वयं के खर्चे से पहुंचाया गया ।

Related Articles

Back to top button