स्थानीय वार्ड संख्या 19 में 11 हजार केवी के विद्युत तारों को विभाग के उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में उन्हें उचित उंचाई पर कसवाने और ढीले तारों को सही करवाने की मांग को लेकर पूर्व पालिका अध्यक्ष संतोष बाबू इन्दौरिया को वार्ड 19 के दर्जनों वाशिंदों ने एक लिखित ज्ञापन देकर गुहार लगाई की हमारे वार्ड में विद्युत विभाग के उच्च शक्ति के नीचे झूलते तारों को सही करवाये क्योंकि अगर इन्हें शीघ्र सही नहीं किया गया तो कभी कोई हादसा हो सकता है। मिले ज्ञापन पर इन्दौरिया ने तत्काल कार्यवाही करते हुए उसी दिन विभाग के अधिशासी, सहायक और कनिष्ठ अभियन्ता को मौके पर बुलाकर निरीक्षण करवाया। तीनों अधिकारियों ने समस्या को गंभीर मानते हुए ढीले पड़े तारों को सही करवाने व पुराने लोहे के पोलो के स्थान पर सीमेंट के पोल लगाने पर कितना बजट व्यय होगा। इसका तकमीना बनाने के आदेश संबंधित अधिकारियों को देते हुए आगामी सात दिवस में यह कार्य पूर्ण करने का कहा। तत्काल मौका निरीक्षण करवाने व विभाग के अधिकारियों द्वारा 7 दिवस में समस्या निराकरण आश्वासन देने पर वार्ड के पूर्व पार्षद संजय जांगीड़ के सानिध्य में दर्जनों वार्डवासियों ने इन्दौरिया का आभार व्यक्त किया।