स्थानीय नगरपरिषद के टीम प्रभारी मोहनलाल शर्मा, स्वच्छता शर्मा संदीप सारण, सहायक स्वछता निरीक्षक मुन्नालाल मीणा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। गांधी चौक से शुरू हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर बुधवार रात्रि से ही अनाउंसमेंट हो रहे थे, जिसके चलते अनेक व्यापारी तो अतिक्रमण के तहत आने वाले सामान पहले ही हटाकर चले गये थे। गांधी चौक से घंटाघर होते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए दस्ता जब स्टेशन रोड़ पहुंचा तो अनेक व्यापारी पहले से ही अपने अतिक्रमण हटाते हुए देखे गये। कई लोगों द्वारा अतिक्रमण पाये जाने पर नगरपरिषद द्वारा पेनल्टी भी लगाई गई। वहीं कुछ व्यापारियों ने अपने काउंटर सहित अनेक सामान हटा लिये। अतिक्रमण हटाने के बाद रास्ते चौड़े नजर आये। हालांकि कुछ जगहों पर शाम को वापस लोगों ने अतिक्रमण कर लिये, जिसके चलते आम लोगों की मांग है कि नियमित अंतराल के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाना चाहिए। कुल 23 लोगों के अतिक्रमण पाये जाने पर पेनल्टी भी लगाई गई और कुल 13 हजार तीन सौ रूपयों की वूसली की गई। अतिक्रमण हटाने वाले दस्ते में एक जेसीबी दो ट्रेक्टर, नगरपरिषद सफाई कर्मचारीगण शामिल रहे।