ताजा खबरसीकर

पक्षियों के लिए बांधे परिंडे

एक शाम शहीदों के नाम परिवार के कार्यकर्ता द्वारा

श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] ग्राम कासरड़ा में गर्मी के मौसम में पक्षीयो के लिए पंरिडे लगाते हुए एक शाम शहीदों के नाम परिवार के कार्यकर्ता द्वारा अनुठी सेवा की मिसाल पेश की। मानव जीवन में प्राकृतिक मूल्यों का अत्यधिक महत्व घरों के बाहर हरियाली पेड़-पौधे होना बहुत सुंदर बात है जीवन शैली अच्छी लगती है इसी प्रकार इन पेड़-पौधों में छोटी छोटी चिड़िया या अन्य पक्षी आकर बैठते हैं तो सुबह शाम का नजारा कुछ और ही होता है आज पर्यावरण को हो रहे नुकसान के कारण हमारा शारीरिक स्वास्थ्य कहीं ना कहीं प्रभावित है। अगर हमारा ध्यान परेशानी के समय हरियाली या पक्षियों की तरफ जाता है तो मन में कुछ क्षण शांति महसूस होती है। कंसल्टा के विक्की कुमार ने बताया कि एक शाम शहीदों के नाम परिवार के सदस्य ने सब से अनुरोध करता है गर्मियां शुरू हो चुकी है घरों में एक परिंदा पक्षियों के पानी पीने के लिए जरूर लगाएं हो सके तो पेड़ पर लटका है अन्यथा मकान के अंदर खुले क्षेत्र में परिंदा रखा जा सकता है और मन में क्षणिक शांति प्राप्त की जा सकती है और प्राकृतिक धरोहर को बचाया जा सकता है । इस मौके पर चन्द्र प्रकाश बिजारणियां, मनोज कुमार, दिनेश कुमार, सुनील नायक, राकेश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे । वही ढाणी जयराम का वाली में आम रास्ते पर बने नीम के पेड़ मोहन सब्जी वाले की दुकान के पास एक परिंडा लगाया जिसमें मोहन लाल सैनी गोपाल सैनी ने बताया कि इस परिंडे में रोज पानी की व्यवस्था करेंगे। जहां पक्षी रोज इस नीम के पेड़ पर बैठते हैं इसलिए एक परिंडा लगाकर पानी की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button