पिलानी थार शूटिंग स्पोर्ट्स अकैडमी के
झुंझुनू,सीबीएसई वेस्ट जोन एयर राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2022 सागर (मध्य प्रदेश) में समापन हुआ जिसमे 5 राज्यों के राजस्थान, गुजरात, ड्यू दमन, दादर नगर हवेली और मध्य प्रदेश के 130 स्कूलों से 112 बालिकाएं तथा 253 बालक निशानेबाज 365 खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में शामिल हुए। पिलानी स्थित थार शूटिंग स्पोर्ट्स अकैडमी मे ओलंपिक स्तर के अत्याधुनिक राइफल पिस्टल व शूटिंग उपकरणों के साथ अनुभवी अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणित कोच धर्मेंद्र डूडी के पास प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। एयर राइफल बालिका अंडर 14 वर्ग में ऊर्वी फोगाट ने रजत पदक और एयर राइफल बालक अंडर-14 वर्ग में क्रिश बांगड़वा ने कांस्य पदक जीता व नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन हुये। जो झारखंड राज्य की रांची में होने वाली चैंपियनशिप मे भाग लेगे और आगामी ओलंपिक में प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। जिसमे शिक्षा नगरी पिलानी के 4 स्कूल से 3 लड़किया और 5 लड़को निशानेबाज 8 खिलाड़ियों के दल ने इस प्रतियोगिता मे भाग लेते हुए अपना अच्छा प्रदर्शन किया जो इस प्रकार हैं :-
पिलानी पब्लिक स्कूल कि 1नूपुर पूनिया ,2दीपिका बागडवा बिरला स्कूल पिलानी के 3उर्वी सिंह फोगाट बिरला शिशु विहार के 4रीतिक साहरण , 5यशवर्धन चौधरी सीरी विद्या मंदिर पिलानी के 6मानव चौधरी ,7 क्रिश बांगरवा राधा कृष्णा बिरला स्कूल पिलानी के 8 तन्मय।
जीतकर और भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों व साथ मे गये दल का थार शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी में स्वागत किया गया जिसमें एडवोकेट राजबीर फोगाट,अमित कुमार ,निर्मला पुनिया, निर्मला चौधरी, सुमित रेडू व अन्य सदस्य मोजुद थे।