अपराधचुरूताजा खबर

हेरोइन के साथ पंजाब के 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

Avertisement

सरदारशहर, [सुभाष प्रजापत ] पुलिस ने मंगलवार देर शाम कृषि विज्ञान केंद्र के पास कार्रवाई करते हुए 31 ग्राम हेरोइन के साथ पंजाब के 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है।डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी ने बताया कि हाईवे पुलिस के हेड कांस्टेबल रामचंद्र बुडानिया, कांस्टेबल मनोज खेतलान और रामनिवास पांडर की विशेष भूमिका से कृषि विज्ञान केंद्र के पास नाकाबंदी के दौरान पंजाब की ओर से आई एक पिकअप जिसमें पशु चारा भरा हुआ था। पिकअप को चेक किया गया तो उसमें 31 ग्राम हीरोइन मिली। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब के बलराजसिंह (34) पुत्र अवतारसिंह और जोबनसिंह (27) पुत्र बलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर उनके पास से 31 ग्राम हेरोइन जब्त की गई और उनके पास से 80 हजार रुपए नगद बरामद किए गए है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पिकअप को भी जब्त किया है।डीएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा जप्त हेरोइन और पिकअप की बाजार कीमत करीब 22 लाख रुपए है। कार्रवाई में हाईवे पुलिस के हेड कांस्टेबल रामचंद्र बुडानिया, कांस्टेबल मनोज खेतलान और रामनिवास पांडर की विशेष भूमिका रही। वहीं इस कार्रवाई में थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज, एएसआई जय सिंह, कांस्टेबल करण चंद, अनिल सैनी और सत्य प्रकाश मीणा की भूमिका रही। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।डीएसपी ने बताया कि दोनों तस्कर पिकअप में पशु चारा भरकर पशुचारे की आड़ में हीरोइन की तस्करी करने जा रहे थे। अब पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button