![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Image-2023-11-14-at-4.21.39-PM.jpg)
नीमकाथाना, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान निर्वाचन विभाग समावेशी एवं निष्पक्ष चुनाव के लिये प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। इसी क्रम में 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिये प्रदेश में पहली बार विधानसभा आम चुनाव 2023 में होम वोटिंग की पहल की गई है। इसके तहत जिले के नीमकाथाना, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर एवं खेतड़ी विधानसभाओं में पात्र मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा मिलेगी। जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि पहले दिन विधानसभा क्षेत्र खेतड़ी के 86, उदयपुरवाटी के 73 एवं श्रीमाधोपुर के 71 मतदाताओं ने घर से अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।