जिला कलेक्टर ने बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधीकरण द्वारा 24 जून को खाटूश्यामजी की वृदावन धर्मशाला में प्रातः 9 बजे से विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें संबंधित विभाग स्टॉल लगाकर अपनी-अपनी विभाग की योजनाओं के फ्लेग्स लगाकर, पम्पलेट वितरण करने, व्यक्तिगत लाभकारी पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर शिविर में बुलाकर योजनाओं के लाभार्थियों को मौके पर ही लाभान्वित करना सुनिश्चत करावे। जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सम्पूर्ण व्यवस्था करने एवं लाभार्थी को मौके पर लाने के निर्देश दिये। जिला विधिक सेवा प्राधीकरण के पूर्ण कालिक सचिव लक्ष्मण राम बिश्नोई ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधीकरण द्वारा भी राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का हक पात्र व्यक्ति को मिले एवं योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले । उन्होंने बताया कि शिविरों के माध्यम से असंगठित श्रमिकों की योजनाओं पर जोर दिया जाएगा साथ ही समाज के गरीब, असहाय एवं पिडित व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने जिला स्तरीय संबंधित अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभागों के पात्र चिन्हित लाभार्थियों की सूची 21 जून तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। शिविर में खाटूश्यामजी के आसपास के ग्राम पंचायतों के लोगों को योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।