जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने नगर परिषद अधिकारियों से कहा है कि गत बैठक में दिये गये निर्देशों की पालना अभी तक नहीं की गई। उन्होंने सख्त निर्देश दिये कि आगामी मानसून को मद्देनजर रखते हुए शहर के नालों- नालियों की सफाई तत्काल करें ताकि उनमें वर्षा के पानी की निकासी सुगमता से हो सके व शहर वासियों को किसी प्रकार की परेशानियां नहीं हो सुनिश्चित करें। उन्होंने अम्बेडकर भवन का कार्य कराने, खटीकों की प्याऊ के पास गंदे पानी की निकासी करने, दो आधुनिक शौचालयों का निर्माण करवाने के लिए स्थान चिन्हित कर कार्य का शिलान्यास कर निर्माण कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हैल्प लाईन एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लेवल प्रथम पर विद्युत, जलदाय, पीडब्ल्यूडी, नगर परिषद, रसद आदि विभागों के परिवेदनाओं का समयबद्धता के साथ निस्तारण सुनिश्चित कर परिवादी से दूरभाष पर बातचीत कर उसकी शिकायत की संतुष्टि होने पर ही निस्तारण होगा। उन्होंने अधिकांश परिवेदनाओं का समाधान कर दिया गया है शेष रहे परिवेदनाओं को शीघ्र समाधन करावें साथ ही डन व डुरेबल पर बल देना है अपनी संक्षेप में टिप्पणी दें। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को दिव्यांगों के प्रमाण पत्र जारी करने, जलदाय विभाग को पेयजल लीकेज दुरूस्त करने, गर्मी के मौसम में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति बनाये रखने, कृषि विभाग को शेष रहे मृदा स्वास्थ्य कार्डों का वितरण करने, खाद-बीज की उपलब्धता बनाये रखने, आबकारी विभाग को निर्धारित समय बाद शराब बिक्री नहीं होने के संबंध में प्रत्येक विभागीय अधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही की साप्ताहिक रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रारम्भिक शिक्षा विभाग से कहा कि वे विद्यालयों के कार्मिकों के सत्यापन की रिपोर्ट शीघ्र प्रेषित करावे। उन्होंने आईसीडीएस के उप निदेशक से कहा कि जिन आंगनबाडी केंद्रों पर कार्यकर्ता, सहायिका की नियुक्ति के साथ प्रशिक्षण कराने की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें, राजस्व अधिकारियों की बैठक में रिक्त पड़े पदों की सूची लाने के निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय, विद्युत, पीएमओ. डॉ. एस.के. शर्मा, सीएमएचओ डॉ. अजय कुमार, राकेश लाटा,उम्मेदसिंह पूनिया,डीईओ, जिला रोजगार अधिकारी चैनसिंह, श्रम, आरएसएलडीसी , खनिज सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया।