झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

माल केतु बाबा की 24 कोसी परिक्रमा : शोभावती पहुँची संतो व श्रद्धालुओं की टोली

अरावली की पहाड़ियों में आगे-आगे ठाकुर जी की पालकी व पीछे चल रहा है श्रद्धालुओं का जन सैलाब

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] शेखावाटी का प्रसिद्ध मालकेतु बाबा की 24 कोसी परिक्रमा मिनी हरिद्वार तीर्थराज लोहार्गल के सूर्य कुंड से शुरु हुई ठाकुर जी की पालकी रात्री को पहले पड़ाव किरोड़ी धाम में पहुँची। वहां से चलकर ठाकुर जी की पालकी सरजू सागर कोट बांध पर स्नान के बाद दुसरे पड़ाव शक्ति पीठ मां शाकम्भरी से तीसरे पड़ाव शोभावती पहुँची। संतों व श्रद्धालुओं का जन सैलाब भी रात्री को दुसरे पड़ाव पर विश्राम किया। तीसरे पड़ाव शोभावती में ठाकुर जी की पालकी के साथ सैकड़ों संतो का जत्था पहुँचा। थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने पुलिस जाप्ते के साथ जगह-जगह जवानों को तैनात कर रखा है। तैराक रतन लाल गुर्जर ने बताया की ठाकुर जी व संत महात्माओं के स्नान के लिए सरजू सागर कोट बांध पर अलग से व्यवस्था तैराकों की तरफ से की गयी। ग्राम पंचायत की ओर से कोई सुविधा उपलब्ध नहीं की गई। ठाकुर जी की पालकी के साथ आये सन्तों ने नाराजगी जताते हुए कहा है बांध के आस पास गंदगी के ढ़ेर लगे हुए हैं, किसी भी प्रकार की साफ सफाई नाँगल ग्राम पंचायत प्रशासन के द्वारा नहीं की गई है। सफाई के मामले पंचायत सरपंच व सचिव निष्क्रिय हैं। जबकि ग्राम पंचायत में साफ-सफाई के नाम पर लाखों रुपये पंचायत शासन व प्रशासन द्वारा उठाए जाते है। 24 कोसी परिक्रमा में जगह-जगह धार्मिक आस्था रखने वाले भक्तों द्वारा भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। बजरंग लाल सोनी ने बताया कि किरोड़ी धाम में खाटू श्याम सेवा समिति, सोनी सेवा समिति, कुमावत सेवा समिति, सैनी समाज सेवा समिति, नांगल ग्राम पंचायत के कोट मार्ग पर अग्रवाल सेवा समिति, शिवा ग्रुप सहित सामाजिक संस्थाएं श्रद्धालुओं के लिए सेवा कार्य में जुटी हैं श्रद्धालु भंडारे में प्रसादी प्राप्त कर अगले पड़ाव की ओर चल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button