जिला कलेक्टर ने झुंझुनू नगर परिषद को भी दिए निर्देश
झुंझुनू, जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने विधुत विभाग को निर्देश दिए कि जिले में विद्युत पोलों के ढीले तारों को दुरुस्त करवाए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हो। वे सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। जिला कलेक्टर ने कहा कि गर्मियों के दिनों में बिजली विभाग का कार्य सराहनीय रहा परंतु अब इसमें गिरावट आई है उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों द्वारा फोन नही उठाना ये भी चिंता का विषय है। उन्होंने निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं की समस्याओं के लिए विशेष शिविर भी आयोजित किए जाएं। जिला कलेक्टर ने कहा कि डेंगू की बढ़ती बीमारी चिंताजनक है। निःशुल्क दवा एवं निःशुल्क जाँच में हम नीचे नहीं जाना यह सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान सीएमएचओ द्वारा जिले में आ रही फोगिंग मशीन की समस्या से अवगत करवाया।
जिला कलेक्टर ने झुंझुनू नगर परिषद को निर्देश दिए कि कभी भी भारी बारिश की संभावना हो सकती है इसलिए वह अपने संसाधन पूरी तरह तैयार रखें। उन्होंने बीहड़ क्षेत्र में भरे रहने वाले गंदे पानी की समस्या पर भी चिंता जताई और इसमे कार्यवाही करने की बात कही। अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने राजस्थान संपर्क पोर्टल में पेंडिंग प्रकरणों पर भी कार्रवाई कर उन्हें निस्तारित करने की दिशा निर्देश दिए।