बाघोली, गांव के अटल सेवा केन्द्र में शुक्रवार को न्याय आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रभारी एसडीएम शिवपाल जाट , तहसीलदार औंकारमल मूंड, एडवोकेट भंवर लाल सिगोदिया, पूर्व तहसीलदार मंगलचन्द सैनी आदि ने ग्रामीणों की समस्याए सुनी। गिरदावर भगीरथमल यादव व कानूनगो के बिशनाराम सैनी ने बताया कि मणकसास के उछवकंवर पत्नी रामचन्द्र सिंह राजपूत को 26 वर्ष बाद खातेदारी का हक मिला। वही झडय़ानगर के न्नचू राम का असली नाम नरेन्द्र कुमार हुआ। शिविर में नामान्तरण42, खाता दुरस्ती 40,खाता विभाजन 6, सीमाज्ञान 2. 251 धारा के मामले 2. नकल 48 .अन्य 67 आदि मामलों का निपटवारा किया गया। बिजली विभाग में दर्जनों नये कनेक्शन के लिए आवेदन आये। बीपीएल परिवार के रामोवतार सैन पुत्र मुलाराम सैन ने भी घरेलु नि.शुल्क बिजली कनेक्शन का आवेदन जमा करवाया। जिस पर एसडीएम ने संबधित विभाग शीघ्र कनेक्शन देने के लिए कहा। पानी के लिए महिला काग्रेस के जिला महा सचिव सुमित्रा सेनी बाघोली में पानी के लिए टैंकर बढ़ाने, नये टयूबवैल लगाने व मॅहगाई रथ संयोजक केके सैनी किशोरपुरा ने जोधपुरा में खराब पड़ी टयूबवैल को ठीक करवाने, हिमालय नहर का पानी शीघ्र गांवो को उपलब्घ कराने व सुबेदार मेजर बनवारीलाल सैनी ने कमजोर वर्ग के लोगो का सरकारी सुविधा देने व सराय व जोधपुरा की देगाला की ढ़ाणी में बिजली के टूटे पोलो को बदलवाने आदि के ज्ञापन दिये। उदयपुरवाटी एचपी गैस ऐजेन्सी की ओर से गरीब लोगो को पूर्व राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा द्वारा45 लोगो को नि:शुल्क गैस वितरण करवाये गये। इस दौरान शिविर में पंचायत प्रसार अधिकारी बोदुराम सैनी, पीएचडी जेईएन ज्योति सैनी, बिजली विभाग के फतेहचन्द सैनी, जेईन बबीता चौधरी, रामसिंह पटवारी मणकसास, ममता पटवारी बाघोली, वैद्य गोपीनाथ शर्मा, मोहनलाल पचलंगी, ग्राम विकास अधिकारी विष्णुदत शर्मा, सरपच पति भीमसिंह सहीत सैकड़ौ लोग मौजुद थे।