निदेशक बलवान सिंह सैनी ने बताया
चूरू, राज्य सरकार द्वारा दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के अधीन बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2022-23 योजना शुरू होने के पश्चात बीकानेर संभाग में प्रवेश सत्र जनवरी 2023 में महिलाओं के 30 प्रतिशत प्रवेश बढ़े। क्षेत्रीय केंद्र बीकानेर निदेशक बलवान सिंह सैनी ने बताया कि प्रवेशित छात्राओं को प्रवेश फॉर्म भरते समय फीस जमा करना अनिवार्य है। प्रवेश होने के पश्चात जुलाई 2022 एवं जनवरी 2023 में प्रवेशित छात्राओं को फीस वापसी के लिए एसएसओ पोर्टल के माध्यम से 15 फरवरी 2023 तक ई मित्र से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस योजना हेतु आवेदन करने के लिए जन आधार, आय प्रमाण पत्र, फीस रसीद अनिवार्य है। फीस रसीद विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड करने की सुविधा दी गयी है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा दूरस्थ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय कदम है इससे प्रदेश की उच्च शिक्षा से वंचित गृहणियों को भी लाभ होगा। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी हेतु वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/online-scholarship अथवा क्षेत्रीय केंद्र बीकानेर के टेलीग्राम चैनल RCBKR को ज्वाइन करें। विश्वविद्यालय में प्रवेश सत्र जनवरी 2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2023 है।