चुरूताजा खबरपरेशानी

हीट होने के कारण 300 फुट लंबी केबल जली, 250 उपभोक्ता रहे 12 घंटे तक अंधेरे में

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] भीषण गर्मी के कारण बढ़ रहे बिजली भार से केबल जलने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीती रात रतनगढ़ के भानीधोरा के पास ट्रांसफार्मर से बिजली पोल तक जा रही करीब 300 फुट लंबी केबल गर्म होने के कारण जल गई। इस दौरान स्पार्किंग से चिंगारियां भी उठी तथा तेज आवाज के साथ ट्रांसफार्मर पर लगा फ्यूज उड़ गया। घटना की सूचना जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों को दी, जिस पर अधिकारियों ने केबल की अनुपलब्धता बताई। रविवार को डिस्कॉम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा नई केबल लगाई, तब जाकर सुबह 10 बजे के करीब बिजली आपूर्ति दुरुस्त हो पाई। इस दौरान क्षेत्र के करीब 250 उपभोक्ता 12 घंटे तक अंधेरे में रहे। वहीं बीती रात क्षेत्र में हुई बारिश के दौरान भी बिजली आपूर्ति गुल हो गई, जो विभाग की उदासीनता को दर्शाता है। जबकि आए दिन जोधपुर डिस्कॉम द्वारा मेंटिनेंस के नाम पर घंटों तक बिजली की कटौती की जाती है।

Related Articles

Back to top button