नीमकाथाना

सर्व समाज की 350 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

उदयपुरवाटी, उदयपुरवाटी के सात बत्ती चौक पर पहल एक अभिनव प्रयास संस्था और सर्व समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह इस क्षेत्र में अपनी तरह का पहला ऐसा आयोजन रहा जिसमे सर्व समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया , साथ ही सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी सम्मान हुआ। बड़ी संख्या में आसपास के लोगों ने इस सर्व समाज सम्मान समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राकेश देवठिया ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज में आपसी प्रेम भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने का है, इसी के तहत सर्व समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता पवन आलड़िया ने बताया की संस्था द्वारा पिछले दो वर्ष से सामाजिक क्षेत्र में, चिकित्सा क्षेत्र और वंचित प्रतिभावान बच्चों को आर्थिक सहयोग और साथ ही गरीब बेटियों की शादियों में या अन्य किसी पीड़ा में लोगों की मदद करना संस्था का मुख्य उद्देश्य है। आज के कार्यक्रम में 350 प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने 10वीं 12वीं में 65 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करके अपने परिवार और समाज का नाम रोशन किया है। विनोद ढेनवाल, महेन्द्र ढेनवाल, अमित धीवा,रमेश सैन,राजू ठेकेदार, संजय कुमार ,मोहन तानान,महाविर भाटी, सुल्तान खारडीया, मोतीलाल ,पिकी कृषी पर्यवेक्षक, धीरज बोयल , रमेश पिंटू कलावत, निकिता तानान दीपिका जांगीड़ ,ज्योति जांगीड़ कंचन कांटीवाल,सत्यपाल कांटीवाल अभिषेक आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन यादराम भाटी, सतेन्द्र कल्याण ने किया।

Related Articles

Back to top button