ताजा खबरनीमकाथाना

आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर

पुलिस एवं प्रशासन के आल्हा अधिकारियों की संयुक्त बैठक

नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र की चुनावी तैयारी को लेकर संभागीय आयुक्त ने ली बैठक

नीमकाथाना, आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर मंगलवार को संभागीय आयुक्त डॉ मोहनलाल यादव की अध्यक्षता में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई । बैठक में संभागीय आयुक्त ने सभी प्रभारी अधिकारियों से नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र की चुनावी तैयारी को लेकर समीक्षा की । इस दौरान उन्होंने दिव्यांग वोटर्स को घर से मतदान की सुविधा के लिए एक्शन प्लान तैयार करने, मतदान केंद्रों की ऑनलाइन वेबकास्टिंग के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप्लीकेशन एक बेहतरीन माध्यम है जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत ऑनलाइन रूप से दर्ज कर सकता है ।

उन्होंने अधिकारियों को सी विजिल एप डाउनलोड करेंने एवं एप्लीकेशन के व्यापक प्रचार-प्रसार करेंने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारीयों को अपने-अपने कार्य की जानकारी रखने एवं चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न प्रकोष्ठों में कार्यरत कार्मिकों को प्रशिक्षण करवाने के भी निर्देश दिए । बैठक के बाद में उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया ।
बैठक में सीकर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने बॉर्डर इलाकों में विशेष निगरानी करने, क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर बेरिकेडिंग करने और पुलिस
गश्त बढ़ाने के निर्देश दिये।

बैठक में जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं निर्भीक चुनाव करने के लिए अलर्ट मोड पर है । सभी प्रभारी अधिकारी हर गतिविधियों पर निगरानी बनाए हुए हैं । जिले में सभी प्रकोष्ठों का गठन कर दिया गया है । आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने के संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।इस दौरान पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि परिवहन, आबकारी, खनिज, पुलिस और वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त चेक पोस्ट बनाए गए हैं एवं आगामी दिनों में ज्वाइंट एक्शन बनाकर अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी ।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महला, एसडीएम राजवीर सिंह सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे ‌।

Related Articles

Back to top button