झुंझुनूताजा खबर

भाजपा रसोई द्वारा विभिन्न स्थानों पर भोजन पैकेट वितरण

भाजपा अध्यक्ष मावंड़िया की प्रेरणा से

झुंझुनू, जिला भाजपा अध्यक्ष मावंड़िया की प्रेरणा से जिला भाजपा कार्यालय में संचालित भाजपा रसोई में आज दुर्गा अष्टमी के अवसर पर देशी घी का हलवा, पूरी, सुसवा का प्रसाद बनाकर कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते लॉक डाउन में प्रभावित जरूरतमंदों को भोजन सामग्री पैकेट वितरित किए गए।जानकारी देते हुए जिला भाजपा प्रवक्ता व नगर अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के चलते कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु देश में लागू किए गए लॉकडाउन के तहत कोई भी जरूरतमंद भूखा ना सोए इसके लिए 450 लोगो की रसोई बनाई गयी। इसी पावन उद्देश्य को लेकर झुंझुनू जिला भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा निर्णय किया गया था कि भाजपा कार्यालय माननगर में भाजपा रसोई संचालित की जाए जिसमें हर रोज अलग व्यंजन बनाकर ताजा गर्म भोजन पैकेट बनाकर जरूरतमंद लोगों के घरों तक पहुंचाया जाए। भाजपा जिला प्रवक्ता शर्मा ने बताया कि पिछले चार दिनों की तरह ही आज बुधवार को इसी कड़ी में मोडा पहाड़, नायकान कॉलोनी, मेघवालों की बस्ती, पुराना बस स्टैंड,शिव कॉलोनी,बङ का बालाजी मंदिर के पास, पोपली चौक भोजन पैकेट वितरित किए गए। शर्मा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि भोजन सामग्री पैकेट वितरित करते समय विशेष रूप से यह ध्यान रखा गया कि ज्यादा भीड़ इकट्ठी ना हो और सोशल डिस्टेंस बनाए रखते हुए खाना वितरित किया गया। खाना वितरित करते समय झुंझुनू यातायात इंचार्ज वीरेंद्र सिंह यादव, कांस्टेबल श्रवण कुमार, कांस्टेबल जयपाल, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष कमल अग्रवाल, भाजपा नेता महेंद्र सोनी, प्रमोद टीबड़ा, चंद्रकांत बंका, संदीप सोनी उर्फ जाखड़, विजेंद्र हटवाल, जगदीश गोस्वामी, गोपाल, अरुण कुमार इत्यादि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button