चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

5{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} जनता हैं बहरेपन की शिकार – डॉ सुनयना सरकार

आर एंड आर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में वर्ल्ड हियरिंग डे पर सेमिनार का आयोजन किया गया । नाक,कान व गला रोग विभागाध्यक्ष डॉ सुनयना आर सरकार मुख्यवक्ता के रूप में अपने विचार रखे। डॉ सरकार ने बताया की आज शहरों में बढ़ रहे ध्वनि प्रदूषण, लाऊड स्पीकर, हेडफोन के ज्यादा इस्तमाल से बहरेपन की समस्या बढ़ रही है। एक रिपोर्ट में 5{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56}से ज्यादा लोगो को सुनने की समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं, फ़ोन के ज्यादा इस्तमाल से भी ये समस्या बढ़ रही है। बचाव के लिए हमे ध्वनि प्रदूषण को कम करना चाहिये। मोबाइल का इस्तेमाल भी नियंत्रित करना चाहिए ओर लम्बे समय तक तो बिल्कुल नही। एक शोध से पता चलता है कि व्यक्ति के प्रतिदिन एक घंटे से अधिक वक्त तक 80 डेसिबल से अधिक तेज वॉल्यूम में संगीत सुनता हैं तो उसे कम से कम 5 सालों में सुनने में कठिनाई से संबंधित समस्या का सामना करना पड़ सकता है या फिर वह स्थायी रूप से बहरा हो सकता है। कार्यक्रम डॉ सुनील पूनिया, डॉ कपिल तेतरवाल, संगीता तेतरवाल, डॉ मोनिका गुलिया, डॉ संदीप नुनिया, डॉ चन्द्रसेन यादव व डॉ नागेश राहड़ आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button