झुंझुनूताजा खबर

शराब की दुकानों का ड्रॉ 5 मार्च को

वित्तीय वर्ष 2019-20 की देशी तथा मदिरा/बीयर दुकानात का आवंटन लॉटरी ड्रॉ के माध्यम से 5 मार्च को प्रातः 11 बजे से इन्डोर स्टेडियम सेठ मोतीलाल कॉलेज में राउण्ड अनुसार की जाएगा। आवेदकों की संख्या अधिक होने के कारण एक साथ लॉटरी ड्रा नही करने की बजाय इनके राउण्ड बनाये गये है। सर्वप्रथम भारत निर्मित विदेशी मदिरा/बीयर दुकानों की लॉटरी ड्रा की जायेगी। शहरी क्षेत्रों में स्थित विदेशी मदिरा/बीयर दुकानों की लॉटरी ड्रा नगर परिषद/नगर पालिका के अनुसार बनाये गये है। नगर परिषद झुन्झुनूं की दुकानों का पहला राउण्ड, नगर पालिका नवलगढ़ का दूसरा एवं नगर पालिका चिड़ावा का तीसरा राउण्ड बनाया गया है। जिला आबकारी अधिकारी डॉ. भवानी सिंह राठौड़ ने बताया कि उक्त भारत निर्मित विदेशी मदिरा/बीयर दुकानों की लॉटरी ड्रा होने के बाद दूसरे चरण में देशी मदिरा दुकान समूहों की लॉटरी भी दुकान समूहों के अनुसार ड्रा की जावेगी। आबकारी वृत झुन्झुनूं उत्तर के समूहों का चौथा राउण्ड, झुन्झुनूं दक्षिण के समूहों का पांचवा राउण्ड, नवलगढ़ के समूहों का छठा राउण्ड, उदपुरवाटी के समूहों का सातवा राउण्ड, खेतडी के समूहों का आठवां राउण्ड, चिडावा के समूहों का नौवा राउण्ड बनाया गया है। उक्त राउण्ड आवेदकों की सुविधा, समय एवं कानून व्यवस्था की स्थिति को मध्य नजर रखते हुए बनाए गए है। उल्लेखनीय है कि इन्डोर स्टेडियम सेठ मोतीलाल कॉलेज में एक साथ 1200-1500 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है इसलिए जिला प्रशासन एवं आबकारी विभाग द्वारा सभी दुकानों को समुह वाईज राउण्ड बनाकर लॉटरी ड्रा किया जाएगा। आवेदक प्रवेश के लिए आवेदन पत्र का भाग (प्राप्ति रसीद) साथ लावे। उन्होंने बताया कि आवेदकों की सूची मोतीलाल कॉलेज इन्डोर स्टेडियम झुन्झुनू के बाहर 4 मार्च को दोपहर बाद नोटिस बोर्डो पर चस्पा कर दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button