चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

सीएमएचओ डॉ गुर्जर के निरीक्षण में 5 कार्मिक अनुपस्थित, कर्मचारीयों को थमाए नोटिस

सिंघाना सीएचसी और बीसीएमओ ऑफिस का निरीक्षण

झुंझुनूं सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने गुरुवार को ऑफ होने निर्धारित समय से 15 मिनट पहले जाकर चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया तो 5 कार्मिक अनुपस्थित मिले जिन्हें 17 सीसी के कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर दोपहर 2.45 बजे सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघाना का निरीक्षण किया। सीएचसी के निरीक्षण में एएनएम ममता यादव, एआरजी पूजा सैनी, कनिष्ठ सहायक जतिन सिंह, लेखाकार मुकेश अनुपस्थित मिले इसके बाद बीसीएमओ कार्यालय में सहायक लेखा अधिकारी सुनीता सैनी भी अनुपस्थित मिली। इसको लेकर सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने नाराजगी जताते हुए सभी को 17 सीसी नोटिस जारी करने के आदेश दिए।
सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि राज्य सरकार सुशासन सप्ताह मना रही है और आमजन को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ऐसे में बार बार अनुपस्थित को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सभी स्टॉफ कार्मिकों को अपने निर्धारित समय की सेवाएं सरकार को देनी होगी बीमा सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना कोई अपना कार्यस्थल नहीं छोड़ेगा। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने सीएचसी पर दी जा रही सेवाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी ली और कार्यक्रमों योजनाओ का फीडबैक लिया। डॉ गुर्जर ने बीसीएमओ डॉ धर्मेंद्र सैनी से ब्लॉक सिंघाना की प्रगति की ग्राउंड रिपोर्ट भी जानी।

Related Articles

Back to top button