चूरू, [सुभाष प्रजापत ] कलेक्टर अभिषेक सुराणा की जन सुनवाई में सोमवार को अजीब नजारा देखने को मिला। यूथ फॉर स्वराज और चूरू बायोमेडिकल वेस्ट जन संघर्ष समिति के पदाधिकारी अस्पताल की समस्या को लेकर ज्ञापन देने आए। जहां दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को गुलाब का फूल देकर ज्ञापन फाड़ दिया।संगठन के राजेश और अनिल चौधरी ने कहा कि डीबी अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट की समस्या जस की तस पड़ी है। संगठन अस्पताल के बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की मांग काफी समय से कर रहा है। गत दिनों प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत के दौरे के दौरान भी संगठन ने ज्ञापन सौंपा था। तब प्रभारी मंत्री ने दो दिन में अस्पताल में पड़े बायो वेस्ट की समस्या के निस्तारण के निर्देश जिला प्रशासन को दिये थे। मगर इसके बाद भी जिला प्रशासन आज तक सोया हुआ है।उन्होंने कहा कि इस बारे में पहले भी कई बार जिला कलेक्टर को ज्ञापन दे चुके है। अस्पताल प्रशासन ने ऐसी फर्म को टेंडर दे रखा है। जो केवल कागजों में चल रही है। अस्पताल में खुली जगह बायो वेस्ट पड़ा रहता है। जिस पर दिनभर पशु मुंह मारते रहते हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं देता हैं। इस दौरान एक बार तो माहौल गर्मा गया।