झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

जेजेटी की आर्ट कार्यशाला में 50 चित्रकारों ने लिया भाग

अनसुइया आर्ट सर्कल अलीगढ़ के सहयोग से

झुंझुनू, श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिंबडेवाला विश्वविद्यालय में अनसुइया आर्ट सर्कल अलीगढ़ के सहयोग से दो दिवसीय आर्ट वर्कशॉप का आयोजन प्रातः दस बजे से दोपहर एक बजे तक किया गया जिसका शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़े वाला ने किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता राजेंद्र भामू थे सभी अतिथियों ने चित्रकारी करने वाले विद्यार्थियों की सराहना की जानकारी देते हुए कार्यक्रम की प्रभारी डॉ अंजू सिंह व डॉ अनंता ने बताया कि इस वर्कशॉप में भारत के विभिन्न प्रांतों से तथा झुंझुनू की शिक्षण संस्थाओं के 50 चित्रकारो ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य संस्कृति से समृद्धि की ओर, हम कैसे आगे बढ़ सकते हैं इस थीम पर चित्रकारों ने अपनी कला का जादू दिखाया उन्होंने बहुत ही सुंदर पेंटिंग तैयार की जिन्हें जेजेटी यूनिवर्सिटी परिसर में सजाया जाएगा। डा.अंजू सिंह ने बताया इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों मैं जागरूकता लाना है जिससे वह प्रकृति और ब्रह्मांड के बारे में समझ सके स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में अपना योगदान दे सकें इस कार्यशाला में भाग लेने वाले चयनित कलाकृतियो को 1100 रुपए नगद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ मधु गुप्ता डॉ एस के यादव डॉ नीतू सिंह डॉ नाजिया हुसैन पीआरओ रामनिवास सोनी डॉ निधि यादव अरुण पांडे उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button