सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया
चूरू, (सुभाष प्रजापत )चूरू में एक दिन में आज 50 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है। संक्रमितों में मेडिकल कॉलेज के 12 स्टूडेंट भी शामिल है। 40 लोगों के कोई लक्षण नहीं था। केवल दस संक्रमितों के सर्दी, जुकाम और बुखार था। 20 से 30 साल की उम्र के 18 युवक कोरोना पॉजिटिव मिले है। 18 व इससे कम उम्र के चार और 60 साल से अधिक उम्र के चार लोग संक्रमित मिले है।सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि शनिवार दोपहर तक मिली जांच रिपोर्ट में 50 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। सुजानगढ़ में 11, सालासर में 6, राजगढ़ में 6, रतनगढ़ में 5, सरदारशहर में 3, चूरू ब्लॉक में 6 और बीदासर में एक पॉजिटिव मिला है।मेडिकल कॉलेज प्रिसिंपिल डॉ. एमएम पुकार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट एसिंप्टोमेटिक है, जिन्हें आइसोलेट किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव स्टूडेंट की एग्जाम में सिटिंग व्यवस्था अलग से की जाएगी। संक्रमित बच्चों की आंसर शाीट को ओटेरो वन मशीन से सेनेटाइज किया जाएगा। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच की जाएगी। जिले में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर अब 60 हो गए है। डॉ. पुकार ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में बनाए गए ऑक्सीजन के पांच प्लांट कार्यरत है।
कोरोना सैंपल टीम प्रभारी राजेश सिनसिनवार ने बताया कि शनिवार को पांच टीमों ने अलग-अलग जगहों पर 450 सैंपल लिए है। डीबीएच में 136, रेलवे स्टेशन पर 125, मेडिकल कॉलेज में 89, आठ नंबर पीएचसी में 50 और अग्रसेन नगर पीएचीसी में 50 सैंपल लिए गए है। 955 सैंपल शुक्रवार को लिए गए थे।