शाकंभरी मार्ग पर चार धाम आश्रम में चल रहा है श्रीराम महायज्ञ
उदयपुरवाटी, कस्बे के शाकंभरी मार्ग पर गौशाला के पास चार धाम आश्रम में महंत रघुनाथ महाराज के सानिध्य में श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार महायज्ञ के छ: वे दिन 50,000 आहुतियां पंडित केदार शर्मा एवं अरुण शास्त्री के द्वारा विधि विधान से पूज्य अर्चना कर दिलवायी गई। यज्ञ में काफी संत महात्माओं एवं श्रद्धालुओं का आवागमन जारी है। संध्या के समय आरती के पश्चात भंडारे का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है। चार धाम आश्रम में श्रीराम महायज्ञ पहली बार किया जा रहा है। महंत रघुनाथ महाराज ने बताया कि श्रीराम महायज्ञ का उद्देश्य विश्व कल्याण एवं धर्म संरक्षण के लिए पूर्व भी करवाए जा चुके हैं और अब चार धाम आश्रम में करवाया जा रहा है। इस अवसर पर सैनी समाज अध्यक्ष विनय कुमार सैनी, पार्षद विश्वेश्वर लाल सैनी, पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप कटारिया, पार्षद प्रतिनिधि श्याम सुंदर छिंपा, गीगाराम, कालूराम, काशीराम, दुदाराम, रतनलाल, केदारमल सैनी, कोमल, बनारसी, श्रवणी देवी सहित सैकड़ो संत महात्मा एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।