चुरूताजा खबर

मतदाता कर सकते हैं घर बैठे जानकारी में करेक्शन एवं नया मतदाता पंजीकरण

मतदाता एप्प के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं विविध जानकारी

चूरू, राजस्थान में अतिशीघ्र ही होने जा रहे विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्देनजर मतदाताओं के लिए वोटर हेल्पलाइन एप्प का शुभारम्भ किया गया है। मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके मतदाता सुविधा संबंधी विभिन्न जानकारी विस्तृत रूप से हासिल कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग के इस एप्प के माध्यम से कोई भी मतदाता अपना नाम जुड़वाना,नाम में करेक्शन कराना चाहता है, तो अपने मोबाईल में वी एच ए ऎप्प के जरिये आसानी से घर बैठे कर सकता है तथा मतदाता सूची में अपने नाम, पिता का नाम, नगर मोहल्ला इत्यादि की जानकारी घर बैठे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। वीएचए एप्प के माध्यम से मतदाता जन अपने वोटर पहचान पत्र एवं मतदाता सूची में सम्बंधित आवश्यक सूचनाओं व रिकार्ड में संशोधन करवा सकता है।

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 हेतु इस वीएचए एप्प का अधिक से अधिक उपयोग शुरू हुआ है। इस एप्प के माध्यम से आप अपने क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारों की पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान, जयपुर प्रवीण गुप्ता ने आगामी विधानसभा आम चुनाव हेतु मतदाताओं से इस एप्प का अधिकतम उपयोग करके शत प्रतिशत मतदाता पंजीकरण, शत प्रतिशत मतदान करके लोकतंत्र की मजबूती में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button