अजीतगढ़, [ विमल इंदौरिया] शहर के समीपवर्ती ग्राम गढ़तकनेट में बुधवार को 66 वीं राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग का उद्घाटन श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर हरिदास महाराज के मुख्य आतिथ्य व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र पिलानियां की अध्यक्षता में उद्घाटन हुआ। संयोजक रमेश रुण्डला ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में 20 जिलों के 200 प्रतिभागी तथा छात्रा वर्ग में 18 जिलों के 180 प्रतिभागी भाग ले रहे है।विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक सीकर लाल चन्द नेहलिया ने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेले।प्रतिस्पर्धा की भावना से नही खेले।इस प्रतियोगिता में बीकानेर शिक्षा विभाग से चयनकर्ता -10,निर्णायक मंडल में 20 शारीरिक शिक्षक,11 प्रधानाचार्य व 73 सीकर शिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्त कार्मिक प्रतियोगिता को सम्पन्न करवायेंगे।इस अवसर पर अजीतगढ़ एसीबीईओ भीमसिंह सामोता,गढ़तकनेट पीईईओ भवानी शंकर शर्मा ने भी प्रतियोगिता में प्रतियोगियों क्रीड़ा से जुड़ी सावधानियों के बारे में प्रकाश डाला।स्थानीय प्रतियोगिता प्रबंधन में प्रभुदयाल खर्रा, महेन्द्र कुमार मंगावा, गोकुल जांगिड़, युगल किशोर जाखड़ उपस्थित थे।स्थानीय शारीरिक शिक्षक बीरबल रुंडला व बाबूलाल रुंडला ने मैदान की व्यवस्था को संभाला।