जाखल, [ओमप्रकाश सोनी ] जाखल बाईपास सड़क पर भामाशाहाें एवं दानदाताओं के आर्थिक सहयोग से बन रही बाबा सुन्दर दास गोपाल गौशाला का शुभारंभ शनिवार को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर काेठी वाले बालाजी धाम ( नीमकाथाना ) के महाराज श्री माधव दास जी के सानिध्य मे हाेगा। बाबा सुंदर दास गोपाल गौशाला समिति के अध्यक्ष सूबेदार प्रताप सिंह मूण्ड ने बताया कि गाै शाला के शुभारम्भ काे लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। गाै शाला के शुभारम्भ से पहले बालाजी मंदिर से बाबा सुंदर दास गोपाल गौशाला परिसर तक बैंड -बाजे की धुन के साथ महिलाऐं मंगल गीत गाते हुए भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। समाराेह के मुख्य अतिथि माधव दास जी महाराज, कोठी वाले बालाजी धाम, नृसिंहपुरी होंगे। गौशाला शुभारंभ के अवसर पर महिलाओं द्वारा मंगल गीत एवं मंत्रोचारण के साथ गायों की पूजा की जायेगी। तत्पश्चात गौशाला समिति द्वारा भामाशाहों का सम्मान किया जायेगा। साथ ही गौशाला समिति व मेरा संकल्प जाखल के संयुक्त तत्वावधान में गाैशाला परिसर में प्रसाद वितरण किया जाएगा। गौशाला अध्यक्ष प्रताप सिंह मूंड ने बताया कि गौशाला में पांच शेड बनाए जायेंगे। इसके अलावा अन्य निर्माण कार्य भी अतिशीघ्र शुरू होने वाले है।