झुंझुनूताजा खबर

सास-ससुर की सेवा करने वाली बहुओं को बीआरकेजीबी ने किया सम्मानित

बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक योगेश शर्मा ने बताया

झुंझुनू, भारत की प्रथम महिला राज्यपाल एवं स्वतंत्रता सैनानी स्वर्गीय सरोजनी नायडू के जन्म दिवस पर मनाए जाने वाले भारतीय राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके से बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा नवाचार करते हुए बैंक की महिला शाखाओं द्वारा सास-ससुर की सेवा करने वाली एवं परिवार को अपने बलबूते संभालने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक योगेश शर्मा ने बताया कि वर्तमान युग में वरिष्ठजनों की सेवा करने समेत अन्य पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देने केे लिए यह नवाचार किया गया, ताकि भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा मिलें। बीआरकेजीबी की बख्तावरपुरा की शाखा प्रबंधक पल्लवी ने बताया कि वर्तमान युग में नारी पुरूष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहीं है, साथ ही पारिवारिक मूल्यों को भी संजोये हुए हैं। बख्तावरपुरा शाखा द्वारा कंवरपुरा निवासी राजकौर एवं नूनियां गोठड़ा निवासी गुड्डी देवी का शाखा में बुलाकर सम्मान किया गया। वहीं कारी शाखा द्वारा ललिता देवी व शारदा देवी का तथा पातुसरी शाखा द्वारा मंजू देवी का सम्मान किया गया।

Related Articles

Back to top button