खाद्य वस्तुओं के 3 सेम्पल लिए
सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार को सीकर शहर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत शुक्रवार को एफएसओ रतन गोदारा व मदन बाजिया की टीम ने सीकर शहर में कार्रवाई की। टीम ने खाद्य वस्तुओं के सैम्पल लिए व निरीक्षण किया। इस दौरान मिलावट की आशंका पर विशाल ट्रेडिंग जयपुर रोड से 76 लीटर तिल का तेल और बालाजी किराना से 6.5 लीटर घी कृष्ण मिलावट की आशंका पर सीज किया। वहीँ तिल का तेल एक और घी के 2 सैम्पल लिए। सैम्पलों को जांच के लिए जयपुर प्रयोगशाला में भेजा गया है। रिपोर्ट के आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं निरीक्षण के दौरान साफ सफाई रखने की हिदायत दी गई। दुकानदारों को शुद्ध सामग्री काम में लेने के लिए पाबंद किया गया।