झुंझुनूताजा खबर

765 केवी लाइन प्रभावित किसान संघर्ष समिति झुंझुंनू का हुआ गठन

20 जनवरी को झुंझुंनू जिला कलेक्ट्रेट पर होगा प्रदर्शन

झुंझुंनू, आज शिक्षक भवन झुंझुंनू पर निर्माणाधीन बीकानेर नीमराना 765 के वी लाइन से प्रभावित किसानों की न्यायोचित मुआवजे की मांग को लेकर रणनीति बनाने के लिए कामरेड फूलचंद ढेवा की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जिसमें मदन सिंह यादव, विजेंद्र कुलहरि, महीपाल पूनियां, मूलचंद खंरिटा, रामचंद्र कुलहरि, इंद्राज सिंह चारावास, कपिल एचरा, संजीव तोगङा,रोतास सरपंच राणासर, रोतास सोनासर, महावीर देवगांव, रोहिताश खिंवासर,मनोज डाबङी, श्रवण मांडासी, सतीश पूनियां, रणधीर ओला, भवानी शंकर शर्मा व जयसिंह गाङाखेङा सदस्य चुने गये ।
किसान संघर्ष समिति ने तय किया कि 20 जनवरी को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर किसानों की बिना इजाजत के जबरन किसानों की खङी फसल नष्ट करने, जबरन टावर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने व न्यायोचित मुआवजे की मांग की जावेगी । जिला प्रशासन द्वारा सुनवाई न करने पर आंदोलन तेज किया जावेगा ।
बैठक में कामरेड फूलचंद बर्वर, सुमेर सिंह बुडानिया, महेश पूनिया, चिंटू भास्कर, दिनेश भास्कर, मनोज, अमित, नरेंद्र, राजेश बिजारणीया, आशुतोष, संदीप, विकास कुमार व राजेंद्र ,कपिल शर्मा,देवकीनंदन, मदनलाल,रोतास महला, बजरंग बराला, श्यामलाल, महावीर रोतास, धर्मेंद्र, गिरधारीलाल महला, अमर सिंह, महेश, नरेंद्र पायल, सुनिता पंवार, बिजेंद्र मील, बिलाल कुरैशी आदि शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button