उदयपुरवाटी, कस्बे के अग्रसेन विश्राम गृह में भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक तहसील अध्यक्ष अशोक बोहरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। किसानों ने कहा कि क्षेत्र अघोषित बिजली कटौती हो रही है। सोलर योजना में भी किसानों को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के अनुसार सब्सिडी नहीं मिल रही है। किसान अनेक प्रकार के सरचार्ज से परेशान हैं। प्रभारी समंदर सैनी ने कहा कि इन विषयों को लेकर विभागीय स्तर पर चर्चा की जाएगी। अध्यक्ष अशोक बोहरा ने कहा कि जल्द ही जिला स्तर पर सूचित कर ज्ञापन दिया जाएगा। इस दौरान प्रभारी समंदर सैनी, उपाध्यक्ष शिशुपाल सैनी, मोहन सैनी, युवा प्रमुख योगेंद्र शेखावत, ओनाड़ सैनी, रघुवीर बाबा, लच्छू राम, बद्री प्रसाद सहित अनेक किसान मौजूद रहे।