झुंझुनू जिले में चल रहे ‘‘राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान‘‘ के तहत बुधवार को 8 उपखण्डों के 8 गांवों के अटल सेवा केन्द्रों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि 31 मई (गुरूवार) को झुंझुनू के बास नानन, मलसीसर के कालियासर, चिड़ावा के भुकाना, सूरजगढ़ के सेहीकलां, खेतडी के टीबा, बुहाना के सुलताना अहीरान, नवलगढ़ के बुगाला एवं उदयपुरवाटी उपखण्ड़ के नेवरी गांव में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शिविर आयोजित होंगे। शिविर में ग्रामीण अपने राजस्व संबंधित समस्याओं जैसे खातेदारी अधिकार, रिकॉर्ड दुरस्ती एवं आम रास्ते संबंधी विवादों के साथ-साथ 14 विभागों की समस्याओं का निस्तारण करवा सकते हैं।