झुंझुनूं सांसद संतोष अहलावत, नगर परिषद के सभापति सुदेश अहलावत सहित जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव शहर में फाइव स्टार सुविधा वाले शौचालयों का शिलान्यास ने किया। इस शिलान्यास से शहरवासियों को करीब साढ़े चार करोड़ रूपये की सौगात मिलेगी।
सांसद ने नगर परिषद झुंझुनूं की ओर से बस स्टैंड़, कलेट्रेट, रेल्वे स्टेशन, राणी सती मंदिर एवं नेहरू मार्केट में फाइव स्टार सुविधा युक्त पांच शौचालयों का शिलान्यास करने के बाद उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जिला मुख्यालय के विकास को पंख लगा दिये हैं। उन्होंने कहा कि इन पांच शौचालयों में से तीन शौचालयों का लाभ पुरूष भी उठा सकेंगेे। वहीं दो शौचालय पूर्णतया महिलाओं के लिए बनेंगे।
उन्होंने बताया कि पांचों शौचालय पूणरूप से वातानुकूलित होंगे, वहीं बच्चों को दूध फिडिंग करवाने के लिए अलग से व्यवस्था होगी। इन शौचालयों मे महिलाओं के लिए सेनेट्री नेपकिन भी उपलब्ध होंगे।
जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने कहा कि फाइव स्टार होटलों की तर्ज पर तैयार किए जा रहे इन शौचालयों में हाथ धोने के बाद उन्हें सूखाने के लिए भी सेंसरवाली मशीनें लगाई जाएंगी। शहर को आधुनिक वातानुकूलित सार्वजनिक शौचालय के निमार्ण की सौगात राज्य सरकार की देन हैं। इससे आमजन को राहत पहुंचेगी।
नगर परिषद सभापति सुदेश अहलावत ने कहा कि हर एक शौचालय में करीब 75 लाख रूपए खर्च होंगे, इनमें शौचालय की सार संभाल भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि शहर में मशीनों से साफ-सफाई का कार्य शुरू करने की भी योजना धरातल पर आने वाली है। शहर की हर छोटी से छोटी गली में सुचारू साफ-सफाई के लिए स्वीपिंग मशीन शहरवासियों के लिए समर्पित की जाएगी।
इस दौरान कार्यक्रम में नगर परिषद आयुत विनयपाल, उप वन संरक्षक आर.एन.मीना, एसईएन श्रवण कुमार, जेईएन अंकित कुमार, निजी सहायक आयुत अरविंद शर्मा, नगर परिषद के वार्ड पार्षद सहित नगर परिषद कर्मचारीगण उपस्थित थे।