खेतड़ी नगर [हर्ष स्वामी ] केसीसी के रामलीला मैदान में चल रही दस दिवसीय रामलीला महोत्सव के दुसरे दिन गुरूवार को ताड़का वध, अहिल्या उदार, सीता स्वयंवर, लक्ष्मण-परशुराम संवाद लीला का मंचन किया गया। लीला के मुख्य अतिथि एचसीएल सीवीओ एनके सिंह थे। रामलीला में दशरथ का किरदार सवाईसिंह, जनक चौधरी बलजीतसिंह, राम का विजैश सैनी, लक्ष्मण का नारू, परशुराम का एमडी पंवार, सीता अंकित, रावण का चुन्नीलाल, ताड़का का केशर चावला ने निभाया। रामलीला महोत्सव का समापन 19 अक्टुबर को नेहरू मैदान में आकर्षक आतिशबाजी व राम रावण युद्ध, 42 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन व रात 9 बजे राम राजतिलक के साथ होगा। इस मौके पर विपिन शर्मा, राजेश डाढ़ेल, आनदंसिंह, रामगोपालसिंह, अजीत चौधरी हिम्मत बंसल, नेमीचंद, श्यामसिंह चौहान सहित सैंकड़ों दृश्कों ने लीला का आनंद उठाया। मंच संचालन विमल शर्मा ने किया।