समाज विज्ञानी, राजनीतिक विश्लेषक व ‘स्वराज इंडिया’के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव तथा हिंसा और मानवाधिकार जैसे मुद्दों पर अपनी टिप्पणियों के लिए चर्चित प्रख्यात विचारक प्रो.अपूर्वानंद सोमवार को चूरू के लोगों से रूबरू होंगे। अवसर होगा प्रयास संस्थान की ओर से डाॅ घासीराम वर्मा के आर्थिक सहयोग से शुरू की जा रही पंडिता रमाबाई व्याख्यानमाला के शुभारंभ का। प्रख्यात गणितज्ञ डाॅ घासीराम वर्मा स्वयं कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे तथा लेखक-संपादकपूर्वा भारद्वाज विषय प्रवर्तक होंगी। प्रयास संस्थान के अध्यक्ष दुलाराम सहारण ने बताया कि कार्यक्रम सोमवार 15 अक्टूबर सवेरे 10.30 बजे चूरू के सनसिटी होटल में के ‘द हाइट हाॅल’ में होगा। समारोह के मुख्य अतिथि प्रख्यात विचारक योगेंद्र यादव तथा व्याख्यानकार प्रो. अपूर्वानंद होंगे। 19 वीं शताब्दी में महिला शिक्षा एवं समाज सुधार की दिशा में देश में महत्वपूर्ण काम करने वाली पंडिता रमाबाई को समर्पित इस व्याख्यान के लिए प्रो. अपूर्वानंद को एक लाख रुपए का मानदेय प्रदान किया जाएगा। पंडिता रमाबाई के व्यक्तित्व और कृतित्व तथा स्त्री की दशा व उससे जुड़े मुद्दों पर होेने वाले इस व्याख्यान को लेकर चूरू व आसपास के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।