बाघोली, पचलंगी की सिरोही सडक़ के पास गंदे पानी की निकासी नही होने पर पानी इकठ्ठा हो जाता है जिसके चलते स्थानीय ग्रामीण काफी परेशान हो रहे है। पंच अशोकदास स्वामी ने बताया कि गांव की नालियों का पानी सडक़ के किनारे निकासी नही होने से भर जाता है और उसी में ग्रामीण भी कचरा डाल देते है जिसके चलते बदबू आने लगती है। स्थानीय मोहल्ले वासियों के गंदे पानी से फैले मच्छरों से आये बुखार चढ़ जाती है। ईलाज के लिए लोगो को पचलंगी पीएचसी व नीमकाथाना कपिल अस्पताल जाना पड़ता है। गंदे पानी की निकासी के लिए पंचायत व उच्च अधिकारीयों को अवगत करवा दिया है लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। पंच ने यह भी बताया कि समस्या का समाधान नही हुआ तो ग्रामीणों को धरना प्रर्दशन करना पड़ेगा। आशा भावरिया सरपंच पचलंगी का कहना है कि पंचायत में सिरोही सडक़ के पास गंदे पानी की निकासी के लिए सोखते गडढे बनाने के लिए प्रस्ताव लिया हुआ है। अब विधान सभा चुनाव के बाद में बनवाया जायेगा । इस बारे में पंचायत की ओर से पीडब्लुडी विभाग को भी अवगत करवा दिया है । मोहल्ले वासियों को परेशानी तो हो ही रही है।