खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

ऑल इंडिया मिनी गोल्फ प्रतियोगिता में डी ए वी यूनिवर्सिटी इंदौर, कुमाउ यूनिवर्सिटी नैनीताल ने मारी बाजी

देश में प्रतिभाओं को मिल रहे हैं बेहतर अवसरः डाॅ ढुल

झुंझुनूं, श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी के प्रेजीडेंट डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल ने कहा कि आज देश में खेल क्षेत्र में युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के बेहतर अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर खिलाडी अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार रहे और कडी मेहनत करे तो वह अपने अभिभावकों, प्रदेश और देश का नाम दुनिया में रोशन कर सकता है। उन्होंने कहा कि मिनी गोल्फ खेल का भी तेजी से प्रचार-प्रसार हो रहा है और इसमें खिलाडी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

वे सोमवार को अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ व श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं के तत्वावधान में आयोजित की गई चार दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मिनी गोल्फ चैंपियनशिप के समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित करने के बाद संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की शान बढाने के लिए खिलाडियों को जिस शिद्दत के साथ मेहनत करनी चाहिए, उसके लिए अनुकूल माहौल तैयार किया जा रहा है

यूनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल ने बताया कि स्ट्रोक स्पर्धा के पुरूष वर्ग में डीएवी यूनिवर्सिटी इंदौर ने पहला स्थान, कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल ने दूसरा व गोंडवाना यूनिवर्सिटी गढचिरौली व आरटीएम यूनिवर्सिटी नागपुर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे, जबकि इसी स्पर्धा के महिला वर्ग में कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल पहले स्थान, डीएवी यूनिवर्सिटी इंदौर दूसरे स्थान पर, गोंडवाना यूनिवर्सिटी गढचिरौली व आरटीएम यूनिवर्सिटी नागपुर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि नाॅक आउट सीरीज स्पर्धा में पुरूष वर्ग में आरटीएम यूनिवर्सिटी नागपुर ने पहला, गोंडवाना यूनिवर्सिटी गढचिरौली ने दूसरा, श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं व केबीसीएनएम यूनिवर्सिटी जलगांव संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे, जबकि इसी स्पर्धा के महिला वर्ग में आरटीएम यूनिवर्सिटी नागपुर पहले, श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं दूसरे व गोंडवाना यूनिवर्सिटी गढचिरौली व केबीसीएनएम यूनिवर्सिटी जलगांव संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। प्रदर्शन के आधार पर डीएवी यूनिवर्सिटी इन्दौर के दीपेश भालसे सर्वश्रेष्ठ पुरूष खिलाडी व एमआईट यूनिवर्सिटी पुणे की प्रांजली सुरदुसे सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाडी चुनी गई।

इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ अजीत कुमार, अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के पर्यवेक्षक डाॅ नागेन्द्र शर्मा, मिनी गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव डाॅ सूरज सिंह यवतीकर, खेल बोर्ड सचिव डाॅ अरूण कुमार, सहायक कुलसचिव कपिल जानु, श्रीमती गोमती देवी पीजी कालेज प्राचार्य डाॅ एसके सेवका, श्रीराम धर्माधिकारी, राजेश शेंडेकर, डाॅ उज्ज्वल चौधरी व विभिन्न यूनिवर्सिटीज के आए मैनेजर, कोच व खिलाडी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पीआरओ डॉ. रामनिवास सोनी ने किया

Related Articles

Back to top button