जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने दिये निर्देश, लोगों के सुने अभाव-अभियोग
सीकर, राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग कलेक्ट्रेट के वीसी हॉल में आयोजित हुई। जनसुनवाई में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण, कृषि कनेक्शन करवाने, दर्ज रास्ता खुलवाने, रोड़ बनवाने का मुआवजा दिलवाने, खेत की बाड़ उखाड़ने का मुआवजा दिलवाने,अतिक्रमण हटाने, मंदिर मूर्ति की भूमि से अतिक्रमण हटाने, सड़क से कचरा हटवाने, करवाने सहित कुल 31 प्रकरण प्राप्त हुए जिनके निस्तारण के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जिला कलेक्टर शर्मा ने जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत और ब्लॉक लेवल पर जनसुनवाई नियमित रूप से आयोजित करते हुए इनसे संबंधित शिकायतों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि ब्लॉक स्तर पर, ग्राम पंचायत स्तर पर प्रकरण जन सुनवाई के लम्बित है जिनका प्राथमिकता से निस्तारण करें तथा निस्तारित प्रकरणों को जन सुनवाई मॉड्यूल पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि परिवादी अपनी की गई शिकायत से असंतुष्ट हो तो उसे बुलाकर जनसुनवाई करें। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए स्वायत्त शासन, राजस्व, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के प्रकरणों तथा स्टार मार्क के प्रकरणों को तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जनसुनवाई में खाचरियावास के वार्ड 4 में नाली निर्माण, रूलाणा से कल्याणपुरा स्टेट हाईवें का अधूरा काम अतिक्रमण हटवाकर पूर्ण करवाने, निजी बसों का संचालन करवाने, पेयजल सप्लाई सुचारू करवाने के परिवाद प्राप्त हुए जिस पर जिला कलेक्टर ने संंबंधित अधिकारियों को गंभीरता लेकर कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजपाल यादव, उपखण्ड अधिकारी सीकर निखिल कुमार, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, सीएमएचओं डॉ. निर्मल सिंह, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग एवं प्रभारी अधिकारी जनसुनवाई इंदिरा शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।