सदर पुलिस ने पीड़ित के खाते में कराए रिफंड
चूरु, [सुभाष प्रजापत ] क्रेडिट कार्ड में आए ऑफर के चक्कर में एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने 27 हजार 767 रूपए ठग लिए। जिसकी शिकायत पीड़ित ने तुरन्त साइबर पोर्टल हैल्प लाइन नंबर 1930 पर की। इसके बाद शिकायत सदर थाने में आई। पुलिस ने जांच करते हुए साइबर ठगों द्वारा ठगे गए रुपयों को पीड़ित को वापस कराया।मामले की जांच कर रहे सदर थाना के कॉन्स्टेबल मनोज कुमार ने बताया कि पूनिया कॉलोनी निवासी, सुरेन्द्र सिंह (51) ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि उसने एसबीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड ले रखा है। जिसकी लिमिट तीन लाख रूपए है। 23 सितम्बर को मेरे मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया कि जिसने कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड पर ऑफर चल रहा है। उसने मुझसे क्रेडिट कार्ड का नंबर और कार्ड के पीछे की डिटेल पूछकर ऑफर का लाभ उठाने की बात कहीं। जिस पर मैने ने क्रेडिट कार्ड की डिटेल साइबर ठगों को बता दी। थोड़ी देर बाद मोबाइल पर 27 हजार 767 रूपए कटने का मैसेज आया।पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। साइबर ठग ने ठगी गई राशि से सीएससी मर्चेन्ट के माध्यम से बिजली का बिल भर दिया। मगर पुलिस ने नोडल अधिकारियों से संपर्क कर ट्रांजैक्शन रिजेक्ट करवाया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पीड़ित सुरेन्द्र सिंह के खाते में साइबर ठगों के खाते से ट्रांसफर करवाए। मामले में सदर थाना के कॉन्स्टेबल मनोज कुमार की अहम भूमिका रही।