भारतीय स्टेट बैंक की फ़तेहपुर शाखा और राजीविका ने महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष अभियान के तहत
सीकर, महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल में, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और राजीविका ने फ़तेहपुर में स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लिए क्रेडिट लिंकेज की सुविधा के लिए सहयोग किया है। इस संयुक्त प्रयास के परिणामस्वरूप 1.25 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। विभिन्न समूहों की 500 से अधिक महिलाओं को लाभान्वित करते हुए 1.25 करोड़ रुपये अग्रिम दिए गए।
कार्यक्रम का उद्देश्य एसएचजी वित्त को बढ़ावा देना और फतेहपुर के पास के गांवों में महिलाओं के जीवन का उत्थान करना है। राशि डिजिटल रूप से जमा की गई है और एसबीआई ने लाभार्थियों के लिए 500 से अधिक खाते खोले हैं।
कार्यक्रम में बाल कृष्ण झा, मुख्य प्रबंधक, एसबीआई फ़तेहपुर, आरबीओ एसबीआई सीकर से नवल, योगेश चोबदार ब्लॉक प्रभारी फ़तेहपुर, राहुल सिंह नरूका, ममता मीना,राजेश कुमार, अर्चना ढाका, क्षेत्र समन्वयक और राजीविका के अन्य गणमान्य व्यक्ति और सरकारी अधिकारी उपस्थित थे। यह पहल क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण और वित्तीय समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।