झुंझुनूताजा खबर

100 सदस्य पूरा करने वाले कार्यकर्ता ही बनेंगे सक्रिय सदस्य – मंत्री कन्हैयालाल चौधरी

झुंझुनू, भारतीय जनता पार्टी के महापर्व सदस्यता अभियान को लेकर शनिवार को झुन्झुनू विधानसभा के कुलोद मण्डल में बैठक हुई जिसमें झुझुनू प्रवास पर आए राजस्थान सरकार के जल स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी एव भू जल कैबिनेट मंत्री कन्ह्यालाल चौधरी ने मण्डल में अधिक से अधिक सदस्यता बनाने का आह्वान करते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को जिताने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि 100 सदस्य बनाने वाले कार्यकर्ता ही सक्रिय कार्यकर्ता बनेंगे व सक्रिय कार्यकर्ता ही पदाधिकारी बनने व चुनाव लड़ने के हक़दार होंगे। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने प्रत्येक शक्ति केंद्र पर जाकर सदस्य बनाने व अपना दिया गया लक्ष्य पूरा करने पर जोर दिया। कार्यकर्म में जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी और सदस्यता अभियान के जिला संयोजक एडवोकेट सरजीत चौधरी ने भी विचार रखे । इससे पहले कार्यात्मक की अध्यक्षता कर रहे कुलोद मण्डल अध्यक्ष सतीश खीचड़ के नेतृत्व में मंचस्थ अतिथियों का स्वागत किया गया। मंच पर विस्तारक योजना के विधानसभा संयोजक राजेश गुर्जर, झुझुनू नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ,पुर्व विधायक रणवीर सिंह गुढ़ा बतौर अतिथि रहे । इस अवसर पर राजेंद्र भाम्भू, मंडल विस्तारक एडवोकेट रोहिताश , एसटी मोर्चा ज़िला अध्यक्ष दिलीप मीणा , चंद्र प्रकाश शुक्ला ,इंद्रराज सैनी ,देरवाला सरपंच राकेश मोटरसरा, उदावास सरपंच सुमन देवी ,कुलदीप बेनीवाल ,अनिल बेनीवाल ,प्रकाश महला, रणवीर सिंह ,विजय सिंह भास्कर मोटसरा, बाबूलाल माहिच ,कृष्ण गावड़िया ,प्रदीप गुर्जर ,पवन डांगी ,कमलेश गोदारा , उमाशंकर महमिया, प्रकाश सुरौलिया, रवि लाँबा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे । मंच का संचालन मंडल महामंत्री परमजीत सिंह कुलहरी ने किया।

Related Articles

Back to top button