चुरूताजा खबर

विश्व हिन्दू परिषद की जिला बैठक आयोजित

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] विश्व हिन्दू परिषद रतनगढ़ की एक महत्वपूर्ण जिला बैठक रतनगढ़ के स्थानीय पेंशनर समाज भवन में प्रांत मंत्री राधेश्याम गौतम के सान्निध्य में आयोजित की गई। यह बैठक जिले भर में दुर्गाष्टमी महोत्सव कार्यक्रमों, दुर्गा वाहिनी के पथ संचलन एवम सत्संग विस्तार सप्ताह के संदर्भ में रखी गई थी। चौथी बार विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत मंत्री का पदभार संभालने के पश्चात् राधेश्याम गौतम का रतनगढ़ का यह प्रथम प्रवास था। जिले भर से आए जिला एवम प्रांत के दायित्वधारकों को उद्बोधन देते हुए प्रांत मंत्री गौतम भाव विभोर नजर आए और उन्होंने गीता प्रेस गोरखपुर के संस्थापक भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार व आध्यात्म क्षेत्र की महान विभूति अपने गुरुदेव कृष्णानंद महाराज की जन्म स्थली के दर्शन को अपना सौभाग्य माना । अपने उद्बोधन के दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को पूरे समर्पण और समरसता के भाव के साथ सनातन संस्कृति और धर्म के कार्य हेतु कटिबद्ध रहने तथा हिन्दुत्व के आध्यात्म चेतना केंद्र; मंदिरों को सशक्त करते हुए अधिक से अधिक समय सत्संग, मिलन व सेवा कार्यों को देने का आह्वान किया। इस बैठक में प्रांत मंत्री राधेश्याम गौतम के साथ परिषद के जिला अध्यक्ष सुभाष पारीक व सीकर विभाग मंत्री गजानंद दाधीच मंचस्थ अतिथि थे। बैठक में जिला अध्यक्ष सुभाष पारीक ने राहुल सोनी और जितेन्द्र महर्षि को बजरंग दल जिला सह संयोजक तथा नरेंद्र आचार्य को जिला मिलन प्रमुख बजरंग दल के नवीन दायित्व की घोषणा की। इसके अलावा प्रखंड स्तर पर पूर्वांश शर्मा को सरदारशहर बलोपासना केंद्र मिलन प्रमुख, हिमांशु सैन को बीदासर प्रखंड सहसंयोजक तथा विमल नायक को बीदासर प्रखंड मिलन केंद्र सह प्रमुख के दायित्व की भी घोषणा की गई । बैठक में प्रांत स्तर के दायित्व धारक नरेन्द्र भाटी, महावीर प्रसाद महर्षि, राजेश्वरी सुथार, मोहित बोचीवाल तथा विस्तार लोकेश कुमार के अलावा विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, मातृ शक्ति व दुर्गा वाहिनी के जिले भर के कई महत्वपूर्ण दायित्व धारक व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button